हुसैनाबाद नगर पंचायत को साफ और सुंदर बनाने के लिए चला अतिक्रमण हटाओ अभियान


पलामू (PALAMU) : जिला के हुसैनाबाद नगर पंचायत को साफ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से सड़क किनारे से अतिक्रमण हटवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को जय प्रकाश चौक से अंबेडकर चौक तक सड़क किनारे लगे अतिक्रमण से जाम का स्थिति बनी रहती थी. इसी को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी मोहमद परवेज, अंचलाधिकारी नंद कुमार राम की उपस्थिति में नगर पंचायत के जेपी चौक से अम्बेडकर चौक तक अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.
प्रशासन ने कराया अतिक्रमण मुक्त
सख्त चेतावनी दी गई है कि किसी के द्वारा सड़क के किनारे या निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के नीचे किसी ने अतिक्रमण करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, और उन्हीं के खर्च से अतिक्रमण हटाने का काम किया जायेगा. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद प्रवेज ने बताया कि बोर्ड की बैठक में निर्णय के बावजूद बार-बार नोटिस दिया गया. जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था उन स्थानों पर पुलिस प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाया गया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जेपी चौक से अंबेडकर चौक तक अभियान चलाकर सड़क के दोनो ओर अतिक्रमण हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के अन्य सड़को आदि में जिन्होंने अतिक्रमण किया है वह स्वतः मुक्त कर दें. अन्यथा प्रशासन की मदद से उनका किसी तरह का निर्माण, झोपड़ी या गुमटी हटा दिया जाएगा. इसने उनका नुकसान होगा. उन्होंने शहर के नागरिकों से शहर को साफ व सुंदर बनाने में मदद की अपील की है. उधर कुछ अतिक्रमणकारियो ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध भी किया मगर पुलिस प्रशासन ने उन्हे बताया कि उन्हे नोटिस दी गई थी. उन्होंने खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया इस लिए बाध्य होकर नगर पंचायत की ओर से हटाने का अभियान चलाया जा रहा है. थोड़े विरोध के बाद शांतिपूर्ण ढंग से लोगों ने अपनी अपनी दुकानें समान हटाना शुरू कर दिया है.
रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू
4+