टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड कि राजधानी रांची में एका-एका मौसम ने करवट ले ली है. जिससे रांची का मौसम काफी सुहाना हो गया है. बता दें कि राजधानी रांची में पिछले कई दिनों से तेज धूप ने आम नागरिकों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया था. एक तरफ जहां पिछले कई दिनों से रांची का तापमान 40 डिग्री के पास था. वहीं बदलते मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है.
बता दें कि झारखंड के सभी जिलों में गर्मी के कहर से लोग काफी परेशान थे. दो-तीन जिलों को छोड़ सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री के ऊपर जा पहुंचा है. मौसम विभाग ने मानसून से पहले तक हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं बढ़ती गर्मी की वजह से आज से झारखंड के स्कूलों के भी समय में भी बदलाव किए गए हैं. आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 7 से 11:30 तक है तो वहीं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 12 बजे तक चलाई जा रही है.
मौसम विभाग का अनुमान था कि आने वाले 15 जून के आसपास झारखंड में मानसून दस्तक देगा उसके बाद ही गर्मी से राहत मिलती नजर आएगी. लेकिन 10 जून को शाम मे ही अचानक से मौसम मे बदलाव देखने को मिला. जहां लोग सुबह से घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे. अब शाम को इस सुहाने मौसम का लुफ़त उठाने के लिए बाहर निकल रहे है. हालांकि जिस तरीके से मौसम ने करवट बदली है उसमे कहीं ना कहीं किसी बड़े तूफान के आने की संभावना है.
रिपोर्ट. प्रेरणा चौरसिया
4+