बड़ा हादसा टला! अचानक गिरा कच्चे घर का छत, भीषण गर्मी में सर छुपाना हुआ मुश्किल

देवघर(DEOGHAR):देवघर के सारठ प्रखंड के सधरिया पंचायत अंतर्गत पारबाद गांव के परीक्षित राय का घर अचानक गिर गया.गनीमत रही कि जिस समय मकान गिरा उस समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था.
भीषण गर्मी में सर छुपाना हुआ मुश्किल, मदद की आस
देवघर के पारबाद गांव के रहने वाले परीक्षित राय और उनके परिवार पर चरितार्थ हुआ है.दरअसल परीक्षित राय और इनके घर वाले भीषण गर्मी से परेशान होकर घर के बाहर आराम करने निकले ही थे, तभी अचानक उनका कच्चा मकान का छत नीचे गिर गया.मिट्टी की दीवार और खपरैल की छत से बना मकान का छत गिर गया.
भीषण गर्मी में सर छुपाना हुआ मुश्किल
परीक्षित राय ने बताया कि इस चिलचिलाती धूप और बारिश में उसके परिवार के पास सर छिपाने का संकट पैदा हो गया है.पीड़ित परिवार ने सरकार से आवास एवं अन्य सहयोग की मांग की है ताकि उनका और उनके परिवार का जीवन निर्वाह हो सके.पीड़ित ने इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन को दे दिया है लेकिन दोपहर बाद तक भी कोई सुध लेने नही आये है.फिलहाल परीक्षित राय और उनका परिवार को दूसरे लोगों ने आसरा दिया हुआ है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+