टीएनपी डेस्क(TNP DESK):उत्तर बांग्लादेश और उत्तर मध्य महाराष्ट्र से मानसून का ट्रफ़ पार हो रहा है.जो दक्षिण गुजरात और बिहार से होते हुए जा रहा है.वही झारखंड में अगले 3-4 दिनों में मौसम की बात की जाए तो यहां का तापमान 3 से 4 डिग्री तक बढ़ने की संभावना जताई गई है.पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए मानसून का असर देखने को मिला और बारिश भी हुई. वही सबसे अधिक बारिश पलामू जिले के मेदिनीनगर में 24.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई.
आज रांची में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना
वही आज यानि शनिवार के दिन राजधानी रांची के मौसम की बात की जाए तो दिन भर बादल छाए रहेंगे. वही दिन में एक या दो बार हल्के या मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है.मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है लेकिन यह पुष्टि नहीं की गई है कि किस क्षेत्र में या किस जिले में बारिश होगी.
कोल्हान के सरायकेला में शुक्रवार के दिन गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा
कोल्हान प्रमंडल के जिलों की बात की जाए तो शुक्रवार के दिन सबसे ज्यादा सरायकेला जिले में तापमान देखा गया, यहां का तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस, पहुंच गया था , जिसकी वजह से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा.वही आज भी मौसम विभाग की ओर से झारखंड के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.
4+