रांची (RANCHI) : झारखंड की हेमंत सरकार ताबड़तोड़ फैसला ले रही है. विधानसभा चुनाव की घोषणा में कुछ दिन ही बचे हैं. इसलिए बड़े-बड़े निर्णय लिए जा रहे हैं. ऐसी ही एक योजना झारखंड सरकार ला रही है जिनमें महिलाओं को स्वरोजगार के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहन दिए जाएंगे.
इस योजना के बारे में जानिए क्या कुछ है इसमें
झारखंड सरकार के राज्य आजीविका मिशन के तहत यह योजना लाई जा रही है. इसका नाम ई सखी वाहन है. इसे योजना प्राधिकृत समिति में अनुमोदन के लिए भेजा गया है. इस योजना के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. योजना प्राधिकृत समिति के द्वारा अनुमोदन के बाद यह प्रस्ताव कैबिनेट में आएगा. पूरी उम्मीद है कि कैबिनेट की अगली बैठक में यह प्रस्ताव स्वीकृत हो जाएगा.
जानिए किनको मिलेगा यह ई सखी वाहन
ई सखी वाहन उन दीदियों को दिया जाएगा जो सखी मंडल से जुड़ी हुई हैं. इन्हें सब्सिडी के तहत ई रिक्शा दिया जाएगा. ताकि वे इसे चला सके और अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकें. इस वाहन को खरीदने की भी व्यवस्था की जाएगी टेंडर के माध्यम से इसे उपलब्ध कराया जाएगा. परंतु चुनाव की घोषणा से पहले यह विशेष योजना लागू हो जाए, इसमें थोड़ा शक है. ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी इसे लागू करने के लिए काफी उत्साहित है.
4+