टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट की वजह से कनकनी और ठिठुरन बढ़ती जा रही है.इसके साथ ही पहाड़ी प्रदेशों जैसे शिमला और कश्मीर में हो रही बर्फबारी का असर भी झारखंड पर देखने को मिल रहा है. पहाड़ों से आनेवाली बर्फीली हवा झारखंड के कुछ जिलों पर जबरदस्त रूप से असर डाल रही है.जिससे धूप से भी लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है. बर्फीली ठंडी हवाएं सीधे तौर पर लोगों की हाड़ कपा रही है.
कश्मीर और शिमला में हो रही बर्फबारी से 1 डिग्री पहुंचा मैक्लूस्कीगंज का पारा
इन दिनों झारखंड के लगभग सभी जिलों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम है. जिसकी वजह से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सुबह और शाम के समय कोहरा और ठंडी हवाएं लोगों को घर में दुबकने पर मजबूर कर रही है.वहीं सोमवार को राजधानी रांची के शहरी क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वही कांके का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा.राजधानी के कई इलाके कश्मीर में तब्दील हो गया है, क्योंकि कांके के कई इलाकों में सुबह में ओस की बूंदे जमी नजर आ रही है.वहीं बात मैक्लूसकीगंज की करें, तो यहां का पारा एक डिग्री के सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.वहीं आज भी स्थिति कुछ ऐसी ही रहनेवाली है,यानि ठंड से अभी कोई राहत लोगों को नहीं मिलनेवाली है.
20 और 21 दिसंबर को इन जिलों में बारिश की संभावना
वहीं मौसम विभाग की माने तो 20 और 21 दिसंबर को कोल्हान के कई जिलों में बादल छाये रहेंगे, तो वहीं बारिश की भी संभावना जताई गई है.इसके साथ ही राजधानी के कुछ ईलाकों में भी बादल छाए रह सकते हैं, वहीं छुटपूट बारिश भी होने की संभावना है. बारिश और बादल की वजह से घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है.वहीं 22 दिसंबर को मौसम साफ होने की संभावना है. इसके बाद एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी,जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होगा.
4+