देवघर(DEOGHAR): इंडियन डेंटल एसोसिएशन देवघर शाखा का गठन किया गया है.सोमवार की रात विधिवत इसकी घोषणा देवघर स्थित एक होटल सभागार में की गई है.डॉ एनपी दास को संरक्षक,डॉ राजीव कुमार को अध्यक्ष व डॉ राजीव रंजन को सचिव बनाया गया है.सभी ने बीती रात ही पदभार ग्रहण कर लिया है.आईडीए देवघर कमेटी का गठन होते ही उपस्थित चिकित्सकों ने एक दुसरे को बधाई देते हुए आईडीए की चट्टानी एकता को मजबूत करने पर बल दिया है.
संताल परगना के एक मात्र जिला देवघर में पहली बार बनी दंत चिकित्सकों की संगठन,सभी जिलों में जल्द होगा संगठन विस्तार
देवघर जिला में indian dental association का गठन पहली बार हुआ है.अध्यक्ष, सचिव के बाद संगठन में जिला कमिटी का भी गठन हुआ है.जिसमें उपाध्यक्ष डॉ आरनव, संयुक्त सचिव डॉ अमरेश, कोषाध्यक्ष डॉ अंजू बैंकर, सहायक सचिव डॉ पूजा राय, कन्वेनर डॉ राज वर्मा, डा सत्यम, जनरल संपादक डॉ कुमार हर्ष ने पदभार ग्रहण किया.जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ अविनाश कुमार, डॉ प्रवीर कुमार को मनोनीत किया गया.संताल परगना प्रमंडल के छह जिलों में अब तक देवघर एक मात्र जिला बना जहां आईडीए का गठन हुआ है.संगठन विस्तार की नींव बीते सितंबर माह में रखी गई थी फिर आपसी समन्वय स्थापित कर सभी पदधारी निर्विरोध चुन लिए गए थे. जिसका सोमवार की रात एक समारोह आयोजित कर विधिवत पदभार ग्रहण कराया गया.
पढ़ें दंत चिकित्सक डॉ राजीव कुमार ने क्या कहा
संगठन के नवपदस्थापित दंत चिकित्सक डॉ राजीव कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन ने कहा कि हमारी पूरी टीम है, हम लोग मिलकर आईडीए के विस्तार के लिए कार्य करेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि जिन सदस्यों को किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो हम लोग मजबूती से उनके साथ खड़े रहेंगे. मौके पर 21 दंत चिकित्सक जो आईडीए के आजीवन सदस्य बने हैं उन्हें सदस्यता सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया. जबकि कुल सदस्यों की संख्या 37 है. इस भव्य समारोह में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवघर शाखा के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ धनवंतरी तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सकों की संगठनात्मक ताकत बहुत अहम है और इसे एकजुट रहते हुए अत्यधिक मजबूत रखना है.संगठन के संरक्षक डॉ एनपी दास ने कहा कि संगठन समाज व चिकित्सक हित में काम करने का प्रयास करेगा.
डॉ यूगल किशोर चौधरी ने दी शुभकामनाएं
सिविल सर्जन डॉ यूगल किशोर चौधरी ने भी आईडीए को सही से अपना कर्तव्य निभाने के लिए शुभकामनाएं दी.सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष सह जिला झासा के सचिव डॉ प्रभात रंजन के अलावा आईएमए के सचिव डॉ गौरी शंकर,चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ आरके चौरसिया,डॉ आरएन प्रसाद,डॉ राजीव पांडेय सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित कर नए संगठन को शुभकामनाएं दी. मौके पर वक्ताओं ने आईडीए को सूचारू रूप से कार्य करने के लिए कई अहम सुझाव दिए.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी ताराचंद जैन, डॉ अमरेंद्र एम्स प्रिंसिपल, डॉ बीके सिंह डिप्टी डायरेक्टर स्वास्थ्य विभाग झारखंड, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के चेयरपर्सन, एसबीआई ब्रांच मैनेजर बाजार समिति, ब्रांच एसबीआई पीबीबी ब्रांच मैनेजर भी उपस्थित थे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+