टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड वासियों पर मौसम इन दिनों काफी मेहरबान दिख रहा है, यहीं वजह है कि मई में पड़नेवाली गर्मी की जगह लोगों को बारिश का आनंद मिल रहा है. झारखंड के लोगों के लिए और एक राहत भरी खबर है, मौसम विभाग की ओर से पहले पूर्वानुमान लगाया गया था कि राज्य आज 15 मई तक ही बारिश होगी, लेकिन अब मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार झारखंड में अगले कुछ दिनों तक लगातार झारखंड में बारिश की स्थिति रहनेवाली है.
आज भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना
आपको बताये मंगलवार को झारखंड का मौसम मिला-जुला ही रहा. कहीं तेज आंधी तो कहीं हल्की बारिश ने मौसम को ठंडा रखा.वहीं सबसे अधिक बारिश की बात की जाए तो सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम जिले में हुई.वहीं सबसे अधिक तापमान डाल्टनगंज का 39.6 डिग्री दर्ज किया गया. वही सबसे कम तापमान राजधानी रांची का 21.4 रहा. वहीं आज यानि बुधवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी कुछ जिलों में मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना जताई गई है.
झारखंड में कुछ दिन और दिखेगा एंटी साइक्लोन डिप्रेशन का असर
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोन डिप्रेशन की वजह से राज्य में झारखंड में बारिश जैसी स्थिति बन रही है. आज भी झारखंड के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं कुछ जिलों में वज्रपात की भी संभावना जताई गई है जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. अनुमान लगाया जा रहा है कि झारखंड में फिलहाल अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
आज जिन जिलों में मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना जताई गई है, उसमें देवघर जामताड़ा, कोडरमा. दुमका, गढ़वा, हजारीबाग, चतरा, गोड्डा, पलामू साहिबगंज और पाकुड़ शामिल है. इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है, जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं लोगों को खास तौर पर आंधी के समय पेड़ या फिर किसी खंबे के नीचे खड़े होने से सख्त मना किया गया है और वज्रपात के समय घर में ही सुरक्षित रहने की चेतावनी दी गई है.
पढ़ें जिलों का संभावित तापमान
वही झारखंड के जिलों के तापमान की बात की जाए तो आज दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा पाकुड़ देवघर धनबाद और साहिबगंज में अधिकतम तापमान 39 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है वहीं लोहरदगा, पलामू, चतरा और कोडरमा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. इसके साथ ही खूंटी हजारीबाग, गुमला, रांची, रामगढ़ में अधिकतम तापमान 39 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा. वहीं पूर्वी सीमा सरायकेला और सिमडेगा की बात की जाए तो यहां 40 डिग्री अधिकतम तापमान हो सकता है, वही 26 डिग्री न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है
4+