रांची(RANCHI): कैश कांड मामले में मंत्री आलमगीर घिर गए है. ईडी दफ्तर में उनसे नौ घन्टे से अधिक पूछताछ चली है. इस पूछताछ के बाद कई सवाल के बाकी रह गए है.जिसके लिए ईडी ने फिर मंत्री को बुधवार यानी कल पूछताछ के लिए बुलाया है.बता दे कि मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ के दौरान मंत्री के PS संजीव लाल की पत्नी को दस्तावेजों के साथ ईडी के अधिकारियों ने तलब किया था.उनसे भी कैश से संबंधित जानकारियां ली गई है
12 मई को समन भेजकर ईडी ने पूछताछ के लिए किया था तलब
प्रवर्तन निदेशालय ने मंत्री आलमगीर आलम को 12 मई को समन भेज कर पूछताछ के लिए तलब किया था. बता दे कि बीते सोमवार को ED ने एक साथ रांची में दर्जनों ठिकानो पर दबिश दी थी. इस छापेमारी में आलमगीर आलम के PS संजीव लाल और उनके नौकर समेत दर्जनों ठिकानो से 35 करोड़ रुपये और जेवरात समेत अहम दस्तावेज बरामद हुए थे. जिसमें टेंडर कमीशन के साथ ट्रांसफर पोस्टिंग के भी दस्तावेज थे. छापेमारी के बाद संजीव लाल और जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है. पूछताछ से निकली जानकारी के आधार पर मंत्री को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया गया.
संजीव और जहांगीर ने पैसे से अपना लिंक होने पर किया परहेज
सूत्रों की माने तो जहांगीर और संजीव ने ईडी को पूछताछ में पैसे से अपना लिंक होने से परहेज कर लिया है. इसके अलावा टेंडर कमीशन से जुड़ी जानकारी दी गई है. ईडी को बताया है कि आखिर कैसे टेंडर के लिए पैसे की वसूली की जाती थी. यह भी जानकारी दी गई है कि इसका पैसा अधिकारी से लेकर विभाग से जुड़े लोगों तक पहुंचता था. यह पूरी वसूली संजीव लाल के कहने पर जहांगीर आलम करता था.
टेंडर से जुड़े मामले में आलमगीर आलम से ईडी ने की होगी पूछताछ
अब जब टेंडर से जुड़ा मामला है तो इसमें ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री की भूमिका भी संदिग्ध हो जाती है. जब ग्रामीण विकास विभाग में इतने बड़े पैमाने पर भ्र्ष्टाचार हो रहा था तो क्या मंत्री को यह सब जानकारी नहीं थी. यह सवाल अब ED के अधिकारी भी पूछ रहे है. इन सवालों में मंत्री आलमगीर आलम के पास जवाब नहीं है. इससे साफ है कि मंत्री आलमगीर आलम की मुश्किल बढ़ सकती है. साथ ही कई अधिकारी पर भी कार्रवाई हो सकती है.
बरहड़वा टोल प्लाजा मामले में मंत्री जी आय़ा था नाम
अगर याद करें साहिबगंज के बरहड़वा टोल प्लाजा मामला को तो इसमें भी मंत्री आलमगीर आलम का नाम आया था. इस केस में पुलिस की जांच पर भी सवाल उठा था.जिसके बाद ईडी ने इसे टेक ओवर कर जांच शुरू कर दिया था. तो यह साफ है कि मंत्री पहले से ही ईडी की रडार पर थे. बस समय का इंतजार प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की जा रही थी. इस मामले में कई पुलिस अधिकारियों से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है.
कई सवाल हो रहे खड़े
लेकिन एक सवाल है कि आखिर आलमगीर आलम को ईडी ने क्यों तलब किया है. एक मामला तो यह है कि मंत्री के PS के नौकर के ठिकानों से पैसा बरामद हुए थे. जिसमें ईडी ने ठिकानों से 35 करोड़ रुपये छापेमारी में बरामद किए. यह मामला तो हाल का है लेकिन कुछ साल पहले देखे तो बरहड़वा टोल प्लाज़ा मामले से ही मंत्री ईडी की रडार पर आ गए थे. अब जब ईडी ने तलब किया है तो इनकी मुश्किल भी बढ़ सकती है. कई सवालों का जवाब उनके पास मौजूद नहीं होगा. और अगर दूसरी और देखे तो एक तो लोकसभा का चुनाव हो रहा है,जिस कारण इस समय में कांग्रेस की किरकिरी हुई है. यही वजह है कि कांग्रेस के केंद्रीय नेता के कार्यक्रम में आलमगीर नहीं पहुंचे थे. अब कांग्रेस भी चुनाव के बाद मंत्री पर बड़ी कार्रवाई कर सकती है.सूचना है कि मंत्री की कुर्सी भी इनमें हाथ से निकल सकती है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+