Weather News: बारिश के बाद फिर तल्ख हुआ झारखंड के मौसम का मिजाज, पिछले 24 घंटे में 2 डिग्री चढ़ा पारा, पढ़ें आज का हाल

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):पिछले 3-4 दिनों की बारिश के बाद झारखंड में एक बार फिर पारा चढ़ने लगा है.आज यानि सोमवार के मौसम की बात की जाए तो आज झारखंड के अधिकांश जिलों में कड़ी धूप खिलेगी.जिसकी वज़ह से अधिकतम पारे में बढ़ोत्तरी होगी और लोगों को गर्मी का एहसास भी होगा.पिछले 24 घंटे में झारखंड के तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले 3 4 दिनों में झारखंड के तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
बारिश के बाद फिर बढ़ेगी गर्मी
पिछले 3 दिनों से झारखंड में गरज के साथ बारिश और वज्रपात और ओलेवृष्टि का कहर देखा जा रहा था. जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन एक बार फिर झारखंड में गर्मी बढ़नेवाली है क्योंकि आज से झारखंड में कड़ी धूप खिलेगी.आज झारखंड का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है.
अगले एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आनेवाले अगले 1 सप्ताह में झारखंड में बारिश की कोई संभावना नहीं है, यानि लगातार पारा में बढोतरी होगी और गर्मी में भी इजाफा होगा. जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है. वही लोगों को गर्मी से बचकर रहना है.झारखंड का तापमान अगले चार दिनों में 32 डिग्री तक पहुंच जायेगा.
पढ़ें अपने जिले का तापमान
आज राजधानी रांची के मौसम की बात करें तो आज यहां का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री, जबकि देवघर में अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 28 और 15 डिग्री रह सकता है.
4+