सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन परीक्षा शुरू, 35000 स्टूडेंट्स हुए शामिल

रांची(RANCHI): राज्य में संचालित 80 सीएम ऑफ एक्सीलेंस में आज आयोजित की गई नामांकन परीक्षा (Entrance Exam) शुरू हो गई है. इस परीक्षा में लगभग 35000 स्टूडेंट्स एग्जाम देने के लिए शामिल हुए हैं. ऐसे में कदाचार व शांतिपूर्ण परीक्षा के आयोजन के लिए विद्यालय के केंद्र अधीक्षकों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. वहीं, झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (JEPC Jharkhand) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है.
JEPC Jharkhand ने पोस्ट में लिखा है कि, “राज्य में संचालित सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आज नामांकन परीक्षा का आयोजन किया गया है. इन परीक्षाओं में 35000 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. विद्यार्थियों और अभिभावकों में उत्साह है. विद्यार्थियों को शुभकामनाएं.”
राज्य में संचालित सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आज नामांकन परीक्षा का आयोजन किया गया है। इन परीक्षाओं में 35000 विद्यार्थी शामिल हो रहे है। विद्यार्थियों और अभिभावकों में उत्साह है। विद्यार्थियों को शुभकामनाएं 🌟💯@HemantSorenJMM @JharkhandCMO @RamdassorenMLA @prdjharkhand… pic.twitter.com/dNwyvQ7PaG
— JEPC Jharkhand (@JepcJharkhand) March 24, 2025
बता दें कि, परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिसके आधार पर ही बच्चों का स्कूल में एडमिशन हो पाएगा. वहीं, 1 अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत हो जाएगी.
4+