जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):लौहनगरी में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. जमशेदपुर में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, तो वहीं रुक-रुककर बूंदा-बांदी भी हो रही है. इसके साथ ही तेज हवायें भी चल रही है. जिसकी वजह से शहर के लोगों को सिहरन का एहसास हो रहा है. क्योंकि हल्की बारिश और तेज हवाओं की वजह से तापमान मां काफी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे ठंड भी बढ़ चुकी है.
अब तक शहर में ठंड का असर नहीं देखा जा रहा था
आपको बताये कि आज से मौसम करवट बदल लिया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिनों के बाद ठंड का एहसास हुआ है. जाड़े के मौसम में अब तक शहर में ठंड का असर नहीं देखा जा रहा था, लेकिन सुबह से आसमान में घने बादल छाये रहने और हल्की बारिश से लोगों को अब ठंड महसूस हो रहा है,
सुहाने मौसम का आनंद शहर के लोग जमकर उठा रहे है
वहीं मौसम काफी सुहाना हो गया है. जिसका आनंद शहर के लोग जमकर उठा रहे है. लोग अपने घरों से निकलकर व्यंजन का भी आनंद उठाते दिख रहे है. दिसंबर महीने में हर वर्ष कड़ाके की ठंढ पड़ने लगती थी, लेकिन इस वर्ष ठंड के देर से आने की वजह से लोगों को भी इसका एहसास नहीं हो रहा था. वहीं इस वर्ष काफी देर से ठंढ पड़ने की संभावना है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+