रांची(RANCHI ): देश के एक बड़े क्षेत्र में मिचौंग चक्रवाती तूफान का असर दिख रहा है. मिचौंग तूफान की वजह से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. इसके कारण कई लोगों की मौत हो गई है. इस तूफान के आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र से आज टकराने की संभावना है. राहत और बचाव चलाया जा रहा है.
क्या है मिचौंग तूफान का असर
मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान की वजह से दक्षिण भारत में भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नेल्लौर और मछली पतराम के बीच आज इस चक्रवातीय तूफान के टकराने की संभावना है. नेल्लौर और मछलीपट्टनम के बीच तटीय क्षेत्र में यह तूफान आज टकरा सकता है.इसके बाद इसके कमजोर होने या फिर अलग रास्ता पर बढ़ने की आशंका है. झारखंड में भी इसका असर देखा जा रहा है. राजधानी रांची और प्रदेश के दक्षिणी इलाके में मंगलवार की सुबह हल्की बारिश हुई. वैसे सोमवार की शाम में भी बूंदाबांदी हुई थी. मौसम सर्द हो गया है.
4+