टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- अक्टूबर के पहले हफ्ते तक झमाझम बारिश ने तो जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी थी. ऐसी घनघोर वर्षा ने तो सारी कसर मॉनसून की विदाई बेला में निकाल दी थी. वैसे बारिश उम्मीद के मुताबिक तो इस बार भी झारखंड में नहीं हुई है, बहुत सारे किसानों ने तो पानी के चलते धान भी नहीं रोपा है. अक्टूबर के पहले हफ्ते पानी बरसने के बाद आसमान में गुनगनी धूप खिल गई और शाम ढलते हल्की-हल्की ठंडक भी दस्तक देने लगी है. अब दुर्गापूजा का त्योहार भी आ गया है. लिहाजा, लोग मां जगमदम्बे की अराधना के साथ ही मेला घूमने का मजा लेंगे. लेकिन, मौसम विभाग की माने तो मौसम का मिजाज एकबार फिर बदलने वाला है. लिहाजा, मेले का मजा बारिश खराब कर सकती है.
दुर्गापूजा में बारिश की संभावना
बताया जा रहा है कि मौसम की करवट नवमी से हो सकती है. दुर्गापूजा के अष्टमी तक मौसम सामान्य रहेगा, वही नवमी के दिन सुबह से ही आसमान में बादल देखने को मिलेंगे और दशमी के दिन वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो 24 और 25 को बारिश हो सकती है, वही 26 अक्टूबर को भी बादल छाए रहेंगे. 27 अक्टूबर के बाद, तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे ठंड गहरायेगा. नंवबर के पहले हफ्ते में ठंडक ज्यादा महसूस होने की संभावना जताई गई है. अभी फिलहाल शाम को ठंड का अहसास होने लगा है . इसके साथ ही सुबह भी सर्दी का अहसास अभी होने लगा है.
गर्म कपड़े शाम को पहनने की हिदायत
दुर्गा पूजा के मेले शाम में घूमने के दौरान लोगों को गर्म कप़ड़े और स्वेटर पहनने की सलाह दी गई है. क्योंकि, शाम को ठंड ज्यादा बढ़ सकती है. खासकर, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान देने की जरुरत है. मौसम में आए बदलाव के चलते लोग बीमार भी पढ़ रहे हैं. लिहाजा, सलाह दी गई है कि मौसमी सब्जी, मौसमी फल और गुनगुना पानी का सेवन करने चाहिए. वैसे लोग जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमत कम है, उन्हें विशेषतौर पर खुद को स्वास्थ्य रखने के लिए ध्यान देने की जरुरत है. अगर तबीयत ज्यादा खराब हो , तो डॉक्टर से मिलने की तुरंत सलाह दी गई है.
4+