रांची (RANCHI) वर्ष 2023 की शुरुआत कोहरे और धुंध से हुई. धूप का आगाज काफी देर से हुआ. बादलों का डेरा लगातार बना रहा. लेकिन धूप के कारण बादलों का प्रयास पूरी तरह से सफल नहीं हुआ. शीतलहर का असर राज्यभर में देखने को मिला. सुबह का तापमान का आधा न्यूनतम तापमान शाम को असर करने लगा. लोगों ने बचने का सहारा अलाव के रूप में लिया. सुबह का मौसम बेहतरीन रहा. शाम होते ही कनकनी बढ़ने से लोगों ने अलाव का सहारा लिया.
मौसम विज्ञान केंद्र ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बुजुर्गों और बच्चों को अलर्ट रहने की दी सलाह
1 जनवरी को आंशिक धूप खिलने से दिन भर मौसम सुहाना रहा. लेकिन कनकनी भी बरकरार रही. राजधानी वासियों ने नए वर्ष में पिकनिक स्पॉट पर खूब मस्ती की. पूरे राज्य में पश्चिमी हवा का असर भी देखा गया. देर रात कनकनी ने आम लोगों की मुश्किलें जरूर बढ़ाई. मौसम विज्ञान केंद्र ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बुजुर्गों और बच्चों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रांची समेत आसपास के जिलों में सुबह कोहरे और धुंध का असर देखने को मिलेगा और आसमान में आंशिक बादल भी छाए रहने की संभावना भी है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक राज्य भर में अगले तीन से 4 दिनों तक राजधानी के तापमान में दो से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. इसके बाद अगले 2 दिनों में तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. इलाज में अगले 3 दिनों तक कहीं-कहीं मध्यम और हल्के दर्जे का कोहरा भी छाए रहने का संभावना है. देर शाम से हवा बहने से कनकनी बढ़ने लगी. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 5 और 6 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं हल्के और मध्यम दर्जे की वर्षा होने की भी संभावना है. 4 जनवरी तक राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. सुबह घने कोहरे और धुंध का असर मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के राज्य में कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर का प्रकोप है.
पूर्वानुमान
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य भर में सबसे अधिक 29.8 डिग्री तापमान चाईबासा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री खूंटी जिले का रहा. राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की संभावना है, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है.
4+