हजारीबाग (HAZARIBAGH) : हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसडीएम अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने 1 करोड़ से अधिक रुपए के अफीम को जब्त किया है. साथ ही मौके से 13 लाख रुपए कैश बरामद किया है. हजारीबाग से लगातार अफीम तस्करी की घटनाएं सामने आती रही हैं. इसी बीच पुलिस की यह तीसरी सफलता बताई जा रही है. इससे पहले हजारीबाग पुलिस ने 30 लाख रूपए के अफीम को हजारीबाग बस स्टैंड से बरामद किया था.
भीड़ के सामने पैसों की गिनती
बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते दिन हज़ारीबाग के केरेडारी गांव स्थित घोलटावीर टोला में कामेश्वर साव के घर पर छापा मारा. पुलिस ने यहां से एक बैग में रखे 13 लाख रुपए नगद और करीब 20 (19.400 gram) किलो अफीम बरामद किया गया. इसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य लगभग एक करोड़ आंका जा रहा है. जानकारी के अनुसार फर्स्ट जनवरी को पुलिस केरेडारी पहुंची. जहां पाया कि कामेश्वर दूसरे राज्य में मजदूरी करने गए हुए हैं, उनकी पत्नी सब्जी बेचने बाजार चली गई थी. घर में सिर्फ उसकी बेटी थी. पुलिस सूचना के आधार पर अफीम और पैसे से भरा बैग को घर के अंदर से निकालकर आंगन में लाया गया, जहां उपस्थित भीड़ के सामने पैसे की गिनती करने के साथ ही अफीम को तौला गया.
दामाद ने घर में लाकर रखा था अफीम और पैसे
जानकारी के अनुसार कामेश्वर साव की बेटी की शादी चतरा जिले के हफुआ में हुई थी. दामाद ज्ञानी साव के द्वारा ही पैसे और अफीम यहां रखा गया था. सूत्रों की माने तो घर का दामाद इस अफीम के व्यापार में संलिप्त था. व्यापक पैमाने पर अफीम की खेती करने के साथ-साथ अफीम और ब्राउन शुगर का निर्माण का कारोबार करता रहा है और सेफ जोन समझ कर उसे अपने ससुराल में रखा करता था. यह कारोबार लंबे समय से चल रहा था जहां से बाहर पहुंचने वाले ग्राहक आते थे और उसका उठाव कर ले जाते थे. यहां से दिल्ली और कोलकाता अफीम और ब्राउन शुगर की सप्लाई की जाती थी. यह भी माना जा रहा है कि वहां से बरामद किए गए 13 लाख नगद पूर्व में बेचे गए अफीम का ही रकम है. यह अफीम कब बिका और किसने खरीदा था पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं पुलिस उसके दामाद की भी तलाश में जुट गई है. पुलिस ने फिलहाल कामेश्वर साव की पत्नी यानी ज्ञानी साव की सास रूदनी देवी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दामाद की गिरफ्तारी के बाद बताया जाता है कि एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है.
पहले भी हुए हैं चार पेडलर गिरफ्तार
बता दें कि एक सप्ताह के अंदर अफीम तस्करी मामले में पुलिस की यह तीसरी सफल कार्रवाई है. पिछले कार्रवाई में पुलिस ने हजारीबाग बस स्टैंड से करीब 20 लाख रुपए की बरामद की थी. इस दौरान इसके पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार भी किया था. बात पहले कार्रवाई की करें तो पुलिस ने पेलावल क्षेत्र से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद कर दो पेडलर को गिरफ्तार किया था.
रिपोर्ट : राकेश कुमार, हजारीबाग
4+