टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड का मौसम अब अपना मिजाज बदलने वाला है, क्योंकि कश्मीर और हिमाचल में हो रही है जमकर बर्फ़बारी का असर अब राज्य में देखने को मिल रहा है. इन राज्यों में हो रही बर्फ़बारी की वजह झारखंड में ठंडी हवाएं चल रही है.जिसकी वजह से कनकनी बढ़ रही है और कनकनी की वजह से लोगों को जबरदस्त ठंड का एहसास हो रहा है. पुरवईया हवा की वजह से राज्य में हाड़ कपानेवाली ठंड अब पड़ सकती है, क्योंकि झारखंड में सर्दी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है.
आज आसमान में रहेगा आंशिक बादलों का डेरा
वहीं आज यानि मंगलवार के मौसम की बात की जाए तो आज दिन भर मौसम शुष्क रहेगा, सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा, लेकिन दोपहर में आंशिक बादल आसमान में देखने को मिल सकते है.हालांकि बारिश की कोई संभावना आज राज्य में नहीं है.वहीं पुरवईया हवा की वजह से शाम होते ही लोगों को कनकनी का एहसास होगा.जिससे बुज़ुर्गों और बच्चों को इससे बचने की जरुरत है.
पढ़ें पिछले 24 घंटे में कैसा रहा राज्य का मौसम
वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो कुछ जिलों में दोपहर के समय धूप खिली, लेकिन कुछ जिलों में आसमान में आंशिक बादल भी दिखई दिया.वहीं सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो सरायकेला में 28.9 डिग्री सेल्सियस, तो सबसे कम गढ़वा में 10.6 डिग्री सेल्सियस, तापमान दर्ज किया गया.
4+