रांची - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नई सरकार का शपथ ग्रहण 28 नवंबर को करने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह को भव्य रूप देने की तैयारी है. रांची के मोरहाबादी मैदान में पूरे प्रदेश से लोग आएंगे. खासतौर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता भी रांची पहुंचेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में कई प्रमुख नेता भी शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आखिर दिल्ली क्यों गए
झारखंड विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज करने के बाद हेमंत सोरेन पहली बार दिल्ली गए हैं. दिल्ली में गठबंधन के घटक दल कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए आमंत्रित करेंगे. कई राज्यों के मुख्यमंत्री को भी शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के संबंध में हो सकती है चर्चा
गठबंधन सरकार के स्वरूप को लेकर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांग्रेस की राष्ट्रीय नेताओं से चर्चा करेंगे.मंत्रिमंडल में कांग्रेस कोटे से चार मंत्री बनेंगे. कौन-कौन से चेहरे शामिल होंगे ,उन पर मंत्रणा होगी. कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए हेमंत सोरेन आमंत्रण भी देंगे.
4+