टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में लगातार ठंड बढ़ रही है. न्यूनतम तापमान गिरने की वजह से एक तरफ जहां लोगों का ठंड से हाल बेहाल है, तो वहीं ठंडी हवाएं कनकनी को बढ़ा रही है.वहीं शीतलहर का प्रकोप लोगों के ऊपर कहर बनकर टूट रहा है. मौसम विभाग की माने तो आज भी झारखंड के कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है.जिन जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है, उन जिलों में रामगढ, बोकारो, धनबाद शामिल है. इन जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आनेवाले अगले दो दिनों में और गिरेगा झारखंड का पारा
मौसम विभाग की माने तो आनेवाले अगले 5 दिनों तक झारखंड के न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन आनेवाले अगले दो दिनों के के अंदर झारखंड के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान समान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमन की बात करें, तो चाईबासा में 29.0 डिग्री सेल्सियस तो वहीं सबसे कम तापमन डाल्टनगंज में दर्ज किया गया.
पढ़ेंआज के मौसम का हाल
वहीं आज यानि शनिवार के मौसम की बात की जाए तो आज सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा, तो वहीं दोपहर होते होते मौसम साफ हो जाएगा और कड़ी धूप भी खिलेगी लेकिन शाम होते ही ठंडी हवा कनकनी को बढ़ा देगी, जिसकी रात को ठंड की दुगुनी मार पड़ेगी.इस ठंड से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विभाग की ओर से लोगों को अलर्ट करते हुए चेतावनी दी गई है कि अपने कान और शरीर को अच्छे से ढंककर ही बाहर निकले.वहीं जो लोग किसी बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें खास सावधान रहने की जरूरत है.
4+