देवघर(DEOGHAR):देवघर में ग्रामीण विकास,ग्रामीण कार्य और पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने दावा किया है कि मंईया सम्मान योजना के तहत 2500 की राशि मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है वह जल्दी ही इसी महीने सभी लाभुकों के खाते में आ जायेंगे.इस योजना को लेकर भ्रम फैलाने वाले को सरकार नजर बनाई हुई है.मंत्री ने कहा कि सरकार गठन और विधानसभा सत्र के कारण देरी हुई है लेकिन जल्दी ही भुगतान सभी को हो जाएगा.
पढ़ें नगर निकाय चुनाव पर मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने क्या कहा
वही मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने बताया कि कोर्ट के कारण नगर निकाय का चुनाव में देरी हो रही है.इन्होंने बताया कि कोर्ट के निर्णय पर चुनाव आयोग और सरकार नज़र बनाई हुई है.जैसे ही कोर्ट का निर्णय आता है तो सरकार जल्दी नगर निकाय का चुनाव करवा देगी, लेकिन इस ओर चुनाव आयोग को भी आगे बढ़ने की आवश्यकता है.
आगामी 5 सालों में पंचायती राज और अधिक होगा सशक्त-मंत्री
ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा की योजना से श्रमिक लाभान्वित हो रहे है और झारखंड के श्रमिक पलायन नही कर रहे है.ये बातें झारखंड के मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने देवघर में कही है.मंत्री द्वारा यह भी बताया गया है कि आगामी 5 सालों के अंदर एक मुहिम के तर्ज पर पंचायती राज को और अधिक सशक्त बनाना है.मुख्यमंत्री इसको लेकर गंभीर है.मंत्री ने कहा गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के बजट को ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में खर्च किये जायेंगे और इससे अधिक राशि का बजट आगामी वित्तीय वर्ष में उपलब्ध करवा कर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के साथ साथ मजदूरों के हित में काम किया जाएगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+