BIG BREAKING: धनबाद के बरवा अड्डा में अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, दहशत में लोग


धनबाद(DHANBAD):धनबाद के बरवा अड्डा में शुक्रवार की देर शाम फिर गोली चली. अपराधियों ने कारोबारी को दुकान में घुसकर गोली मार दी. कारोबारी का नाम चेतन महतो बताया गया है. उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. उन्हें दो गोलियां मारी गई है. एक गोली दाहिने हाथ में लगी है, जबकि दूसरी गोली पेट में लगी है. उनकी उम्र 58 साल के आसपास बताई गई है. जानकारी के अनुसार बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मी डीह में चेतन महतो की छड़, सीमेंट की दुकान है. दुकान पर वह बैठे हुए थे कि बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और फायर झोंक दी. दो गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए .इस घटना की सूचना जंगल की आग की तरफ फैली. सिंदरी विधायक बबलू महतो, भाजपा नेत्री तारा देवी, भाजपा नेता धर्म जीत सिंह सहित काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे. फिलहाल चेतन महतो का इलाज चल रहा है. पुलिस जांच में जुट गई है. गुरुवार को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में धनबाद के हीरापुर के एक कारोबारी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आज की घटना क्यों हुई ,अपराधी क्यों कारोबारी को गोली मारी, इस पर से अभी पर्दा उठना बाकी है.
4+