कतरास के गौशाला पुल अंडरपास के उपर से टपकने लगा पानी, जानिए कब हुआ है नव निर्माण


धनबाद(DHANBAD) : जिस कतरास के गौशाला पुल अंडरपास चौड़ीकरण के लिए वर्षों-वर्ष तक आंदोलन हुआ, पत्राचार किए गए, उसी गौशाला पुल के चौड़ीकरण के बाद भी समस्याएं पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. अंग्रेजों ने इस अंडरपास को उस समय बनवाया था, जब धनबाद जिले में वाहनों की संख्या बहुत कम थी. उस समय का बना गौशाला पुल अंडरपास अभी तक चल रहा था. अभी हाल ही में इसे नए ढंग से तैयार किया गया है. यह अंडरपास राजगंज-महुदा फोरलेन सड़क मार्ग के बीच में है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुल के ऊपर से बारिश का पानी टपकने लगा है.
जल जमाव से बढ़ा खतरा
जल जमाव की वजह से फोरलेन सड़क पर जलजमाव शुरू हो गया है. सड़क के नीचे जलजमाव होने से दुर्घटना की भी संभावना बढ़ गई है. सड़क के जीवन पर भी खतरा बढ़ गया है. पानी जमने के कारण आने-जाने वाले दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. बात-बात पर आंदोलन करने वाले धनबाद के जनप्रतिनिधि इस लोकोपयोगी अंडरपास पर ध्यान नहीं देते. आखिर किस ढंग से यह काम हुआ है कि एक वर्ष भी नहीं हुए कि पुल के ऊपर से पानी टपकने लगा है और नीचे जलजमाव शुरू हो गया है. अंडर पास बनने से लोग बहुत खुश थे कि अब जाम से मुक्ति मिलेगी. मुक्ति तो बहुत हद तक मिल गई है. लेकिन, अगर अंडरपास के निर्माण की गुणवत्ता की जांच-पड़ताल कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो यह खुशी बहुत दिनों तक कायम नहीं रह पाएगी.
4+