DHANBAD: फोरलेन सड़क पर ट्रकों का होता है कब्ज़ा, जानिए क्या है वजह
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) : फोरलेन सड़क पर ट्रकों का कब्ज़ा. जी हां, बीसीसीएल के आकाश किनारी कांटा के समीप कतरास-भटमुरना फोरलेन सड़क पर ट्रकों का कब्जा रहता है. फोरलेन सड़क के किनारे ही कांटा स्थापित है. यहीं पर प्रतिदिन कोयला लोड करने के लिए ट्रको का कांटा किया जाता है. कांटा में घुसने के लिए ट्रको को फोरलेन सड़क मार्ग पर ही नंबर लगाकर खड़ा कर दिया जाता है. इससे सड़क के दोनों ओर ट्रकों का कब्जा बन जाता है. रात में तो सड़क पर अंधेरा होने और ट्रकों के खड़े रहने से तेज गति से आने-जाने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी होते हैं.
जाम की समस्या से मुक्त नहीं हो पाती है सड़क
इतना ही नहीं, फोरलेन सड़क से होकर कांटा में जाने के लिए विपरीत दिशा से ट्रकों को भीतर जाना पड़ता है. इस कारण सड़क और भी जाम हो जाता है. होना यह चाहिए था कि इन ट्रकों को लाइन में लगाने के लिए कहीं दूसरी जगह की व्यवस्था की जाती, लेकिन किसी का इस ओर ध्यान नहीं है. ऐसी बात भी नहीं है कि अगल-बगल में खाली जमीन नहीं है. बीसीसीएल की ही बहुत सारी खाली जमीन पड़ी हुई है. प्रबंधन चाहे तो वहां ट्रको को खड़ा करा सकता है. लेकिन, ऐसा होता नहीं है. पुलिस का भी इस ओर बिल्कुल ही ध्यान नहीं होता. अगर पुलिस थोड़ी कड़ाई बरतें तो ट्रकों से सड़क को मुक्ति मिल जाएगी और आने-जाने वालों को बड़ी राहत मिल सकती है.
4+