मुस्लिम कारीगर ने तैयार किया यहां का रावण, धूमधाम से होगा रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण का वध


लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा जिला के बक्सीडीपा मैदान में रावन दहन कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दशहरा की शाम यहां जिले की तमाम मूर्तियां यहां पहुंचेगी. उसके बाद रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. रावण के साथ-साथ मेघनाथ और कुंभकर्ण के स्वरुप को भी दहन किया जाएगा.
काफी भीड़ उमड़ने की संभावना
कोविड काल के बाद पहली बार व्यापक रूप से खुले में रावण दहन के साथ-साथ मेला का आयोजन किया जा रहा है. बिहार राज्य के गया से आए मुस्लिम कारीगरों के द्वारा रावण दहन के स्वरूप का निर्माण कराया गया है. मेला में भीड़ उमड़ने की पूरी संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है, केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के द्वारा रावण दहन कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए आतिशबाजी की व्यवस्था बेहतर रूप से की गई है.
रिपोर्ट: लोहारदगा ब्यूरो
4+