यह तालाब नहीं, झारखंड के एक सरकारी स्कूल का आंगन है, जानिये क्यों बनी ऐसी स्थिति


लोहरदगा (LOHARDAGA): स्कूल न हो और बच्चों की पढ़ाई बाधित हो, तो समझ में आता है. लेकिन स्कूल हो, शिक्षक हों, बच्चे भी पढ़ने के इक्छुक, लेकिन स्कूल परिसर में जलजमाव के कारण क्लास न लग पाए, तो सरकार और प्रशासन के लिए इससे शर्मनाक बात क्या हो सकती है. ऐसा हो रहा है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में. यहां लगातार बारिश के कराण सरकारी स्कूल के सामने जलमग्न बना दिया. शहर के कस्तूरबा बालिका मध्य विद्यालय में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. जिसकी वजह से आए दिन बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. सड़क चौड़ीकरण का कार्य तो लोहरदगा नगर में किया जा रहा है, लेकिन चौड़ीकरण के साथ नालियों के निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. इसकी वजह से बारिश का पानी सड़को, घरों और विद्यालयों में प्रवेश हो रहा है.
बीमारियों को आमंत्रण
इतना ही नहीं बारिश का जमा पानी कई तरह की बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है. नगर परिषद की पोल भी शहर में साफ तौर पर खुलती हुई दिखाई दे रही है. करोंड़ो रुपए टैक्स वसूलने का कार्य करती है. लेकिन उसका उपयोग कहां और कैसे होता है, यह सवाल हमेशा सवाल बनकर रह जाता है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+