15 लाख में नीलम हुआ जब्त दो लाख सीएफटी बालू


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के टुंडी से जब्त लगभग दो लाख सीएफटी बालू की आज नीलामी की गई. डीसी कार्यालय में खनन विभाग एवं एडिशनल कलेक्टर की उपस्थिति में नीलामी हुई. नीलामी में आठ लोगों ने भाग लिया. शिबू महतो ने सबसे अधिक दाम लगाकर नीलामी को अपने नाम किया. जानकारी के अनुसार जब्त बालू की कीमत 14 लाख 13 हजार ₹720 तय की गई थी लेकिन नीलामी के पांचवे चक्र में शिबू महतो ने 15 लाख की बोली लगाकर नीलामी को अपने नाम किया.
रिपोर्ट -प्रकाश
4+