धनबाद(DHANBAD): बाघमारा का मधुबन इलाका मंगलवार को भी अशांत रहा. नारायण धौडा के महिला पुरुष सोमवार को हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर राजगंज महुदा फोरलेन सड़क को जाम कर दी. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी इसी दौरान नारायण धौडा के समीप एक बम के धमाके से अफरा-तफरी मच गई .भीड़ एक बार फिर उग्र हो गई ,लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर आंदोलनकारियों को शांत किया. प्रदर्शन में शामिल लोग आरोप लगा रहे थे कि मधुबन पुलिस की निष्क्रियता के कारण इतनी बड़ी घटना घट गई है. उपद्रवियों ने घरों में घुसकर तांडव मचाया. आपको बता दें कि सोमवार को पर हमला बोला गया था. हमला की वजह कोयला चोरी में वर्चस्व ही बताया जाता है. उपद्रवी नारायण धौडा के लोगों की बाइक जला दी, दुकान फूंक दिए, घरों में घुसकर मारपीट की, गोलियां चलाई, बम फोड़े. इस घटना को लेकर अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं. 3 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. बावजूद इलाके में तनाव बना हुआ है. आखिर, वह कौन लोग हैं जो मंगलवार को भी पुलिस की मौजूदगी में बम फोड़े ,आखिर इतनी साहस उनमें कहां से आ गई है कि दिन दोपहर जो जी में आ रहा है कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार घटना के मूल में कोयला चोरी है. कोयला चोर नारायण धौडा होकर चोरी के कोयले की ढुलाई करते थे. गांव वालों ने इसी का विरोध किया तो उन पर हमला बोल दिया गया. सिर्फ हमला ही नहीं बोला गया, बाइक के फूंक दी गई ,दुकानें जला दी गई, घरों में घुसकर मारपीट की गई.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+