दुमका(DUMKA): जिले में 14 नवंबर से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होगी. यात्रा की शुरुआत म्हारो मोड़ से होगी जो शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होकर वीर कुंवर सिंह चौक पर सभा में तब्दील हो जाएगी. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी शामिल होंगे.
गिरती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी के खिलाफ है भारत जोड़ो यात्रा
कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से आज यानी मंगलवार को कांग्रेस भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की. बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की भी शामिल हुए. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बंधु तिर्की ने कहा कि गिरती अर्थव्यवस्था और देश के बिगड़ते हालात, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, किसान परेशान है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है. संविधान को बदलने की तैयारी चल रही है.
बीजेपी इतिहास को तोड़ मरोड़ कर लिख रही: तिर्की
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इतिहास को तोड़ मरोड़ कर लिखा जा रहा है. इसी के खिलाफ राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की है और अब तक 2000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी उन्होंने तय कर ली है. 5 महीने तक चलने वाली इस यात्रा में राहुल गांधी द्वारा 3700 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. इस पदयात्रा के रूट चार्ट में झारखंड शामिल नहीं है, लेकिन झारखंड में कांग्रेस द्वारा खूंटी से भारत जोड़ो यात्रा की उप-यात्रा शुरू की गई है और अब तक पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों और लोहरदगा में पदयात्रा कार्यक्रम हो गया है.
कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई : बंधु तिर्की
वहीं, 14 नवंबर से दुमका में इसकी शुरुआत की जाएगी और जिले में डेढ़ महीने के अंदर यह यात्रा बूथ स्तर तक पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई है. कांग्रेस पार्टी ही देश को बचा सकती है. कांग्रेस ने आपसी भाईचारा के साथ देश को चलाने की परंपरा की शुरुआत की है लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार देश को तोड़ने का काम कर रही है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+