रांची (RANCHI) : लैंड स्कैम के आरोपी और रांची के चर्चित कारोबारी विष्णु अग्रवाल ने आज रांची के पीएमएलए कोर्ट में अपनी जमानत याचिका दायर की है. अपनी जमानत याचिका में विष्णु अग्रवाल ने कहा है कि जमीन घोटाला से जुड़े पूरे मामले में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है. साथ ही उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोर्ट से गुहार लगाई है कि उन्हें जमानत दी जाए. फिलहाल विष्णु अग्रवाल का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें रिम्स के कैदी वार्ड में भर्ती किया गया है.
बता दें कि गिरफ्तारी से पहले विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के लिए दो बार ईडी दफ्तर बुलाया गया था. लेकिन उस दौरान विष्णु अग्रवाल ने अपने स्वास्थ्य और घर में पूजा का हवाला देकर ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे थे. इसी बीच 31 जुलाई की देर शाम जब वह ईडी दफ्तर पहुंचे. तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. ध्यान रहे कि विष्णु अग्रवाल झारखंड का काफी मशहूर नाम है. विष्णु अग्रवाल को मनिलांड्रिंग का मशीन भी माना जाता है. कुछ वर्ष पहले तक विष्णु बंगाल के पुर्लिया में छोटा-मोटा धंधा करते थे, लेकिन रांची आते ही सितारा बुंलद होने लगा. सम्पर्क सूत्र विस्तार लेने लगा. राजनीतिक गलियारों में पहुंच बनती चली गयी औऱ इसी राजनीतिक पहुंच के बल उन्होंने सात से आठ वर्षों में करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर दिया.
4+