दुमका (DUMKA) : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झामुमो के उस बयान पर पलटवार किया है. जिसमें झामुमो ने बाबूलाल मरांडी पर जमीन हेरा फेरी में शामिल होने का आरोप लगाया था. शनिवार को दुमका विधानसभा के मुडा बहाल मैदान में भाजपा की संकल्प यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया के इस सवाल का उन्होंने जवाब दिया.
सारी संपत्ति को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करें - बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने जवाब देते हुए कहा कि झामुमो की सरकार है. उन्हें तो काम करना है. आरोप क्यों लग रहे हैं? जिस संथाल परगाना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड की बात बता रहे हैं. कंपनी द्वारा सैकड़ों एकड़ जमीन की खरीद, बालू और शराब के कारोबार की बात कही जा रही है. तो सरकार को बिना विलंब किए सारी संपत्ति को जब्त करनी चाहिए और प्राथमिकी दर्ज कर बढ़िया से जांच करनी चाहिए. झामुमो को राजनीति करने के बजाय सीधी कार्यवाही करनी चाहिए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना
दरअसल शुक्रवार को रांची स्थित झामुमो कार्यालय में पार्टी महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता के माध्यम से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि 2005 में संथाल परगाना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी रजिस्टर्ड हुई है. इस कंपनी द्वारा संथाल परगना में कई एकड़ जमीन खरीदी गई साथ ही पूरे राज्य में खरीदी जा रही है. सिमडेगा में शराब कंपनी है वह इसी कंपनी के नाम पर है. सुप्रियो ने सवाल पूछा था कि आखिर कौन है रमिया मरांडी और ललिमा तिवारी? बाबूलाल मरांडी को बताना चाहिए. ईडी को उनकी कंपनी की भी जांच करनी चाहिए.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+