रांची(RANCHI): झारखंड में डुमरी उपचुनाव में प्रचार प्रसार जारी है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता डुमरी विधानसभा क्षेत्र में कमान संभाल कर अपने अपने प्रत्याशी को जिताने का दावा कर रहे है. इसी कड़ी में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन कमान संभाल कर डुमरी के रण में अपनी ताकत झोंक रहे है. इस दौरान हेमंत सोरेन एनडीए पर हमलावर दिखे. ओबीसी आरक्षण का मामला हो या 1932 का सभी पर एनडीए से सवाल पूछा है.हेमंत सोरेन ने कहा कि 1985 की बात करने वाले लोग आज बहरूपिया बन कर घूम रहे है.
हेमंत सोरेन के निशाने पर केंद्र सरकार और राज्य के एनडीए के नेता है.हेमंत सोरेन ने कहा कि जो लोग सदन से 1985 का प्रस्ताव पास कर झारखंडी लोगों के भावनाओं को ठेस पहुंचाया यहां के मूलवासी का आरक्षण कम करने का काम किया. अब जब चुनाव आया है तो जनता को गुमराह करने में लगे हैं. 1932 टाइगर का सपना था उसे पूरा करने का काम इंडिया गठबंधन करेगी. जब सदन से 1932 का प्रस्ताव पास हुआ तो टाइगर गुरु जी को 1932 के चादर में लपेट कर बधाई दे रहे थे. लेकिन कुछ लोगों ने इसे रोकने का काम किया है.
1932 का का खातियान अपना आधा रास्ता पूरा कर चुका है. हम इसे पूरा करने का काम करेंगे. टाइगर ने जैसा सपना देखा था उसे पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के आदिवासी मूलवासी को कैसे रोजगार दे इसे लेकर काम किया जा रहा है. हाल में दस हजार बच्चें को नौकरी देने का काम किया है. इसमें भी अधिकतर स्थानीय युवाओं को देने काम किया है.
4+