रांची(RANCHI): झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के प्रधान सचिव के रूप में आईएएस विनय कुमार चौबे को नियुक्त किया गया हैं. इसको लेकर कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें कि एक दिन पहले ही विनय चौबे ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव सहित सभी विभागों के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. वे पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे थे.
पहले पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव थे विनय कुमार चौबे
मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के एक दिन बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का पदभार छोड़ दिया है. चौबे ने अन्य अतिरिक्त प्रभार भी छोड़ दिए हैं. विनय चौबे ने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव था,. जब मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया तो मुझे प्रधान सचिव पद छोड़ना पड़ा. मैंने अन्य सभी अतिरिक्त प्रभार भी छोड़ दिए हैं. मैं नई पदस्थापना का इंतजार कर रहा हूं.’’ आईएएस अधिकारी विनय चौबे को जून 2021 में सीएम हेमंत सोरेन का सचिव बनाया गया था.
ईडी की रिमांड पर हेमंत सोरेन
कथित भूमि घोटाले मामले में ईडी की टीम ने करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार लिया था. हेमंत ने पहले राजभवन जाकर सीएम पद से इस्तीफा दिया, उसके बाद ईडी के गिरफ्तार करने वाले मैमो पर साइन किए. हेमंत के ईडी कस्टडी में जाने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और गठबंधन में शामिल दलों ने चंपई सोरेन को विधायक दल के नेता के रूप में चुना था. इस बीच, हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट में झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है. वहीं पीएमएलए कोर्ट से भी हेमंत सोरेन को झटका लगा है. अदालत ने ईडी को पूछताछ के लिए पांच दिनों की रिमांड दी है, जबकि ईडी ने दस दिनों की रिमांड की मांग की थी.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर
4+