दुमका(DUMKA):दुमका में झामुमो का 45वां झारखंड दिवस मनाया जा रहा है. प्रमंडल के सभी 6 जिलों के पार्टी कार्यकर्ता और नेता एसपी कॉलेज मैदान में एकत्रित हुए, जहां से जुलूस की शक्ल में पोखरा चौक पहुंचकर सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.जुलूस का नेतृत्व पूर्व विधायक शशांक शेखर भोक्ता व हेमलाल मुर्मू के साथ राजमहल सांसद विजय हसदा कर रहे थे.
विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए यह जन सैलाब गांधी मैदान पहुंचा जहां सभा होगी
वहीं ये जूलूस पोखरा चौक के बाद शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए यह जन सैलाब गांधी मैदान पहुंचा जहां सभा होगी. कार्यक्रम देर रात तक चलेगी जिसमें नवनियुक्त सीएम चम्पई सोरेन भी शिरकत करेंगे. अपने प्रिय नेता को सुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ता इस कड़ाके की ठंड में भी देर रात तक गांधी मैदान में डटे रहेंगे. जूलूस में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह के साथ-साथ आक्रोश भी देखा जा रहा है.
विधायकों को एकजुट बनाए रखने की वजह से बसंत सोरेन इस कार्यक्रम से दूर है
45वां झारखंड दिवस कई मायने में अलग है.अनुमान जुलूस का नेतृत्व सोरेन परिवार द्वारा किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष हेमंत सोरेन के जेल जाने और वसंत सोरेन को तमाम विधायकों को एकजुट बनाए रखने की जिम्मेदारी के कारण दोनों भाई इस कार्यक्रम से दूर है. मंच पर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन भी रात में पहुंचते थे और उनके द्वारा पार्टी ध्वज फहरा कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की जाती थी.इस वर्ष उनके भी पहुंचने पर अभी तक संसाई के बादल है. अमूमन इस कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के तमाम वर्तमान व पूर्व विधायक, मंत्री, सांसद और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहते थे, लेकिन इस वर्ष मंच सुना सुना लगेगा क्योंकि इस मंच पर इस बार पार्टी विधायकों की भी कमी कार्यकर्ताओं को खाली की.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+