बिजली तार जोड़ने पहुंचे बिजली अधिकारी को ग्रामीणों ने बना लिया बंधक, फिर क्या हुआ पढ़िए


धनबाद(DHANBAD): बाघमारा के बिराजपुर पहुंचे गणेशपुर बिजली सबस्टेशन के कनीय अभियंता को सोमवार को गांव वालों ने बंधक बना लिया. गांव वालों का कहना था कि रविवार को 11000 वोल्ट का तार टूटकर बीसीसीएल के एलटी लाइन पर गिर गया, जिससे उनके घरों के सारे बिजली उपकरण जल गए. इसकी सूचना गांव वालों ने बिजली विभाग को दी लेकिन बिजली विभाग देर से सक्रिय हुआ और सोमवार को जब लाइन जोड़ने अधिकारी गए तो ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया. उसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अन्य जगहों की भी बिजली काट दी. काफी जद्दोजहद के बाद सोमवार की शाम को समझौता हुआ, अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जिनके घरों के जो उपकरण जले हैं, उसकी सूची बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और अगर मुआवजा का कोई प्रावधान होगा तो उसकी अनुशंसा की जाएगी. गांव वाले उपकरण जलने की क्षतिपूर्ति मांग रहे थे. सोमवार की देर शाम को बिजली बहाल हो गई है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+