धनबाद के दो विभागों के बीच की लड़ाई में कैसे पीस रहा है स्टेशन रोड,आप भी जानिए


धनबाद(DHANBAD): रेलवे और निगम के बीच चल रही तनातनी का खामियाजा भुगत रहा है धनबाद का स्टेशन रोड. निगम ने स्टेशन रोड से कचरा उठाने का काम रोक दिया है. निगम का कहना है कि स्टेशन रोड के दुकानदार यूजर चार्ज नहीं दे रहे हैं, इसलिए मुफ्त में सफाई व्यवस्था अब संभव नहीं है. पिछले 48 घंटे से सफाई काम बंद है. इस वजह से कचरा भर गया है. आपको बता दें कि स्टेशन रोड पर कम से कम 50 से अधिक दुकानें हैं. हजारों की संख्या में लोगों की आवाजाही है .ऐसे में कचरा नहीं उठने से लोगों की परेशानी हो रही है. सूत्रों के अनुसार निगम और रेलवे के बीच होर्डिंग को लेकर विवाद चल रहा है. स्टेशन के बाहर लगे होर्डिंग से निगम शुल्क वसूलना चाहता है पर रेलवे जमीन अपनी बताकर शुल्क देने से इंकार कर रहा है .अब इसी को आधार बनाकर निगम का कहना है कि जब जमीन रेलवे की है तो सफाई भी रेलवे ही करें और इस लड़ाई के बीच में सफाई व्यवस्था ठप हो गई है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+