कोयला चोरों और सीआईएसएफ में झड़प का मामला कैसे थाना विवाद में फंसा,आप भी जानिए


धनबाद(DHANBAD): कोयला चोरों और सीआईएसएफ के बीच भिड़ंत, उसके बाद हवाई फायरिंग और प्राथमिकी करने के लिए सीमा विवाद. यही हुआ है सोमवार की शाम को. हुआ यह कि बस्ता कोल आउटसोर्सिंग परियोजना में लगभग तीन दर्जन मोटरसाइकिल सवार कोयला चोर आउटसोर्सिंग परियोजना में घुसकर कोयला चोरी कर रहे थे. तब तक सीआईएसएफ की टीम वहां पहुंच गई. सीआईएसएफ की टीम में एक अधिकारी और 4 जवान जवान थे. टीम को देख कोयला चोरी करने वाले बस्ती की ओर निकल गए. टीम ने उनका पीछा किया और जब कोयला चोरी करने वाले सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए तो पलट कर सीआईएसएफ पर पत्थरबाजी कर दी. इसकी सूचना टीम के सदस्यों ने वरीय अधिकारियों को दिया. उसके बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल बुला लिए गए. अतिरिक्त सुरक्षा बल आने के बाद सीआईएसएफ पत्थरबाजी और तेज कर दी है. सीआईएसएफ ने हवाई फायरिंग की. गांव वालों का आरोप है कि सीआईएसएफ ने गांव में घुसकर लोगों को पीटा. दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करने की कोशिश की गई .धनसर थाना कहता रहा कि इलाका झरिया थाना क्षेत्र में पड़ता है और झरिया थाना क्षेत्र का कहना था कि इलाका धनसर में पड़ता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+