गढ़वा(GADHWA):झारखंड में बालू की लूट खुलेआम हो रही है, रोजाना राज्य सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है, लेकिन फिर भी राज्य सरकार और जिला प्रशासन बालू की तस्करी पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगा पा रही है. गढ़वा जिले में भी एनजिटी के रोक के बावजूद भी जिले के कई नदियों से बालू माफिया खनन विभाग के मिलीभगत से बालू का बेरोक टोक उठाव कर रहे है.
गढ़वा में रात भर चलती रहती है बालू की लूट
यहां रात के अंधेरे मे इन बालू माफियाओ की दिन की शुरुआत होती है, जो रात भर चलती है. जिले में इसका दो प्रखंडो में उदाहरण देखने को मिला. जहां गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के बघवार स्थित कनहर नदी से अवैध बालू की ढुलाई में लगे दर्जनों ट्रैक्टरों को बीती रात ग्रामीणों ने रोक दिया. रात भर ट्रैक्टरों को रोककर विभाग को इस मामले पर कार्रवाई के लिए जानकारी देने के बाद भी रात के ढाई बजे तक कार्रवाई की उम्मीद खत्म होता देख ग्रामीणों ने इन ट्रैक्टरों को छोड़ दिया. वहीं इस दौरान अवैध बालू की ढुलाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मालिकों को इस क्षेत्र से बालू नहीं ले जाने की कड़ी हिदायत दी.
ग्रामीणों ने अवैध बालू लदे कई ट्रैक्टर को पकड़ लिया
जानकारी के अनुसार पहले की तरह बीती रात भी बघवार के कनहर नदी से बालू की अवैध ढुलाई हो रही थी. इसी दौरान कनहर नदी से बालू के उठाव में लगे दर्जनों ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. वहीं सभी ट्रैक्टरों को प्रशासन से जब्त कराने की बात कही. इसे लेकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना भंडरिया प्रखण्ड प्रमुख,मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को दी. वहीं दूसरी ओर चिनियां प्रखंड क्षेत्र मस्त भी रात भर बालू की ढूलाई ट्रैक्टर से की जा रही है,लेकिन किसी की हिम्मत रोकने के लिए नहीं हो रही है.
4+