सरायकेला(SARAIKELA):अखिल भारतीय आदिवासी मूलवासी रक्षा मोर्चा केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष संग्राम मार्डी की अध्यक्षता में सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के पिंड्राबेड़ा में बैठक की गयी.बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश में आदिवासी सरकार होते हुए विकास के नाम से विभिन्न तरह की योजनाओ का विनाश की नीति अपनाई जा रही है.
संग्राम मार्डी ने कहा कि आदिवासियों के हितों की रक्षा में सरकार फेल है
संग्राम मार्डी ने कहा कि आदिवासियों के हितों की रक्षा में सरकार फेल है. यह क्षेत्र सम्पूर्ण पांचवी अनुसूचित में आती है.यहां ग्राम सभा करके ही योजनाओं का क्रियान्वित की जानी है, लेकिन राज्य सरकार के पहल किये बिना उल्टे ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज करवा कर निर्माण की जाती है.
औद्योगिक इकाइयों में जल और वायु पूर्ण रूप से प्रदूषित हो चुकी है
वहीं जिले में विकास के नाम से बड़े बड़े उद्योग स्थापना, जलाशय का निर्माण, ग्रामीणों की रैयती जमीनों के बीचो बीच सड़क चौड़ीकरण आदि की जा रही.इस क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों में जल और वायु पूर्ण रूप से प्रदूषित हो चुकी है.जिसको लेकर यदि जरुरी कदम नहीं उठाया गया तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+