बोकारो (BOKARO) : बोकारो जिले के ललपनिया थानाक्षेत्र अंतर्गत टीटीपीएस प्लांट की ओर जाने वाले मुख्य सड़क को ग्रामीणों ने शव के साथ जाम कर दिया. यह जाम एक सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा मृतक के मुआवजे को लेकर है. ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क पर रखते हुए लगभग 9 बजे से चार बजे तक जाम रखा गया. इस दौरान टीटीपीएस प्लांट की ओर जाने वाले वाहन सड़क पर ही खड़े रहे. वहीं ग्रामीणों की टीटीपीएस प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता के पश्चात लगभग सात घण्टे बाद जाम को हटा लिया गया है.
क्या है पूरा मामला
यह मामला सहकारी समिति लिमिटेड से नियोजन एवं मुआवजे को लेकर है. मृतक नारायण प्रजापति टीटीपीएस के अधीन सहकारी समिति लिमिटेड में चालक के पद पर लगभग 20 वर्षो से कार्यरत था. बताया जा रहा है कि नारायण प्रजापति की कार्यअवधि के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी. परिजन आनन-फानन में इलाज हेतु उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक अपने पीछे तीन पुत्री सहित बूढ़ी माँ को छोड़ गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि टीटीपीएस प्रबंधन को इस संबंध में सहानुभूति पूर्वक विचार करनी चाहिए, जिससे मृतक के बच्चों का भरण पोषण हो सके.
रिपोर्ट : संजय कुमार
4+