गिरिडीह (GIRIDIH) : जिले में आए दिन हत्या और बढ़ते आपराधिक घटनाओं ने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बीते दिन होली की शाम दिनदहाड़े एक आरोपी ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. हालांकि पुलिस उसे दूसरे ही दिन गिरफ्तार कर लेती है. ऐसे में ये साफ देखा जा सकता है कि कैसे जिले में अवैध कारोबार के साथ-साथ अपराध और नक्सल गतिविधियां बढ़ते जा रही है. वहीं लगातार ऐसी घटनाओं का होना पुलिस की एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है.
कई पुलिसकर्मियों का तबादला
होली के दूसरे ही दिन एक मीटिंग रखी गई, इस मीटिंग में कई फैसले लिए गए. बता दें कि जिले में बढ़ते अपराध को कंट्रोल नहीं कर पाने की वजह से एसपी द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया, जिस फैसले के तहत कई थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया. इनमें कई ऐसे अधिकारी भी शामिल हैं जो अपना डेढ़ साल तक का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाए. एसपी अमित रेनू ने होली के दूसरे ही दिन गुरुवार को एक साथ 13 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया. इसमें कई थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी के साथ तीन साल से जमे इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. जिनका ट्रेक रिकॉर्ड क्राइम कंट्रोल के मामले में पहले से काफी बेहतर रहा उन पुलिस अधिकारियों को थानेदार बनाया गया जबकि कुछ थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया गया. लिस्ट जारी होने के साथ ही एसपी ने अगले 24 घंटे के भीतर सबों को योगदान देने का निर्देश भी दिया है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+