धनबाद(DHANBAD): होली के दिन भी कोयलांचल शांत नहीं रहा. मारपीट, बमबाजी, लूटपाट की घटनाएं तो हुई ही, चोरों ने भी कम उत्पात नहीं मचाया. डीवीसी पुटकी डिवीजन के अधीक्षण अभियंता सुबीर कुमार दास के डीवीसी पुरानी कॉलोनी की आवास की खिड़की तोड़कर चोरों ने होली की रात दस लाख से भी अधिक के गहने और सामान की चोरी कर ली. होली के दिन सुबीर कुमार दास अपने परिवार के साथ भाई के घर सिंदरी गए थे. 9 मार्च की सुबह जब लौटे तो अंदर का नजारा देख परिवार के लोग परेशान हो गए.
घर के पिछले हिस्से की खिड़की और ग्रिल तोड़ घुसे चोर
घर के पिछले हिस्से की खिड़की और ग्रिल टूटे हुए थे. दो कमरों के सामान बिखरे पड़े थे. अलमीरा खुला हुआ था. गहनों के खाली डिब्बे जमीन पर पड़े हुए थे. घटना की सूचना पुटकी पुलिस को दी गई. पुटकी पुलिस सुबीर कुमार दास के घर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है. फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट सैंपल की जांच कर ले गए है. अधीक्षण अभियंता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि चोर उनके आलमीरा में रखें 3 जोड़ी सोने के कंगन, एक जोड़ी सोने की चूड़ी, एक हार, सहित अन्य कीमती सामान ले गए है. जरूरी दस्तावेज और अन्य सामान भी चोर ले गए है. पुलिस मुकदमा कायम कर जांच में जुट गई है.
4+