रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी संकट जारी है. इसी संकट के बीच आज तमाम UPA विधायक बैठक के बाद तीन बसों में सवार होकर खूंटी की ओर निकले थे. खूंटी जिला के लतरातू डैम में तमाम विधायकों को लेकर बस पहुंची. तीन घंटे तक डैम में मस्ती करने के बाद विधायकों को लेकर बस वापस रांची की ओर निकल गयी है.
बता दें कि रात 8 बजे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी रांची पहुंच रहे हैं और 8.30 में मुख्यमंत्री आवास में दोबारा UPA विधायकों की बैठक होगी. जिसमें कांग्रेस प्रभारी भी शामिल होंगे.
4+