सियासी संकट:कांग्रेस का आरोप झारखंड में विधायकों को तोड़ने की कोशिश


रांची(RANCHI): झारखंड के राजनीती तापमान काफी बढ़ा हुआ है. लगातार UPA की विधायकों की बैठक का दौर जारी है. इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय ने आज बैठक की. बैठक खत्म होने के बाद पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य की जनता भाजपा की मंशा को जान गई है.भाजपा के कई नेता झारखंड में बाहर से आ गये हैं. भाजपा विधायकों को तोड़ने में जुटी हुई है. लेकिन UPA के विधायक इनके झांसे में नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि UPA के पास बहुमत का आंकड़ा है.
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में गठबंधन की सरकार ने कई ऐसी योजनाओं को लाया है.जिसे भाजपा के लोग पचा नहीं पा रहे हैं. यही कारण है कि कई तरीकों से सरकार को गिराने में लगे हुए हैं . लेकिन हमारी एकता चट्टानी है.किसी के तोड़ने से नहीं टूटेगी.
4+