पलामू (PALAMU) : ज़िले के लेस्लीगंज-धनगांव सतबरवा मुख्य मार्ग में ग्रामीणों ने आज जर्जर सड़क और जल जमाव को लेकर एक अलग अंदाज में विरोध किया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने कीचड़युक्त पानी में बैठक प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की है. रात होने के बावजूद भी ग्रामीण कीचड़ में बैठे रहे. प्रशासन से सड़क मरम्मती और सड़क से जल निकासी कराने की मांग की है. आपको बता दे कि दिलीप तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़कों में जगह-जगह भरे कीचड़युक्त पानी की निकासी एवं खराब सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर सड़क में भरे पानी में बैठकर अपना विरोध जता रहे है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
वही ग्रामीणों का कहना है कि सरकार सड़क के किनारे नाली बनवाकर पानी के निकास की व्यवस्था करवाये. फिर सड़क को ऊंचा करे ताकि पानी की निकास हो सके. आज स्थिति यह है कि सड़क पर गड्ढे और कीचड़ युक्त पानी होने के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है. फिर भी ना, जिला प्रशासन का और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस को आकृष्ट हो रहा है. यह स्थिति सिर्फ एक सड़क की नहीं है बल्कि सभी ग्रामीण सड़कों की है .
रिपोर्ट. अमित कुमार
4+