धनबाद के अल्ट्रासाउंड केंद्रों की अब होगी सघन जांच,जानिए क्या हुआ है निर्णय


धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की अब सघन जांच होगी. इसके लिए तीन टीमें बना दी गई है .हर एक टीम में 2 डॉक्टर और एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. यह टीम बारी बारी से सभी सेंटरों का निरीक्षण करेगी और अपनी रिपोर्ट पीसी एंड पीएनडीटी समिति को देगी. बैठक में इसका निर्णय लिया गया. बैठक में सर्वमंगला नर्सिंग होम को फिर से अल्ट्रासाउंड मशीन से काम करने की इजाजत दी गई .यहां पर अनियमितता के आरोप में फरवरी महीने में मशीन को सील कर दिया गया था .आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर अल्ट्रासाउंड केंद्रों की स्थापना कर जांच करने की शिकायत लगातार प्रशासन को मिल रही थी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+