धनबाद में यूजर चार्ज को लेकर मचे घमासान के बीच निजी एजेंसी को मिला वसूली का जिम्मा,जानिए पूरा मामला


धनबाद(DHANBAD): धनबाद नगर निगम क्षेत्र में यूजर चार्ज को लेकर मचे घमासान के बीच इसकी वसूली अब निजी एजेंसी करेगी. निगम ने इस पर निर्णय कर लिया है. टेंडर भी हो गया है, केवल एग्रीमेंट बचा है. यह काम वही कंपनी करेगी जो 2016 तक धनबाद नगर निगम में होल्डिंग टैक्स वसूला करती थी. आपको बता दें कि धनबाद नगर निगम में सफाई मद में हर महीने 70 लाख का लगभग खर्च आता है. नगर विकास विभाग का कहना है कि यह राशि यूजर चार्ज के रूप में वसूल की जाए .अभी निगम के कर्मचारी ही यूजर चार्ज की वसूली करते हैं. मुश्किल से हर एक माह लगभग दस लाख रुपए की वसूली हो पाती है. यूजर चार्ज के लिए दर निर्धारित कर दिया गया है .अब निजी एजेंसी के कर्मी घर-घर जाकर यूजर चार्ज की वसूली करेंगे. इधर, धनबाद स्टेशन रोड की सफाई को लेकर अभी भी घमासान है. निगम का कहना है कि बिना यूजर चार्ज लिए सफाई कार्य नहीं करेगा. एक तो सभी दुकान का यूजर चार्ज मिलता नहीं है और सब चाहते हैं कि निर्धारित दर से कम ही यूजर चार्ज का भुगतान करें,अब यह नहीं चलेगा.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+