खूंटी के अड़की में सामूहिक हत्या के पीछे क्या है कारण, जानिए


खूंटी(KHUNTI): जिले के अड़की थाना क्षेत्र के एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सामूहिक हत्या के उपरांत इस मामले को उजागर होने में समय लग गया. बताया जा रहा है कि जो हत्यारे थे, उन्होंने इसकी सूचना रिश्तेदारों को दी थी. लेकिन यह हिदायत भी किया था कि इसकी सूचना पुलिस को नहीं दें नहीं तो आज बुरा होगा.
अड़की थाना क्षेत्र के मदहातू पंचायत के कोदेलेब गांव में यह घटना हुई है. इस घटना में ग्राम प्रधान बूढ़ा उसका बेटा सिंह का मुद्दा और बहु सीमा देवी की हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात तेज हथियार से तीनों की हत्या कर दी गई. गुरुवार को गांव में ग्राम सभा होती रही. दिनभर इस मामले का खुलासा नहीं हुआ फिर रात में इस हत्याकांड के बारे में पता चल सका.
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस परिवार का पास ही के परिवार से विवाद था. कुछ दिनों पूर्व झंझट भी हुआ था. जमीन संबंधी विवाद भी इसके पीछे कारण हो सकता है. आशंका यही जताई जा रही है कि यही हत्याकांड का कारण रहा होगा. वैसे पुलिस पुख्ता तौर पर घटना के कारण पता लगाने में लगी हुई है.
4+