तमंचे पे डिस्को गढ़वा के दो युवकों को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

गढ़वा(GADHWA):बिहार में अक्सर शादी विवाह या तिलक समारोह में तमंचे पे डिस्को करना लोगों को काफी पसंद है, जिसकी तस्वीरे लगातार हमें समाचारों या सोशल मीडिया के माध्यम से देखने को मिलती है, लेकिन अब ये फालतू शौक झारखंड के लोगों को भी भा रहा है, ताजा मामलागढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र कहा है, जहां हासनदाग मे तिलक समारोह में दो युवकों को पिस्तौल लहराते हुए डांस कर रहे थे, लेकिन इनका ये शौक इनके लिए महंगा पड़ गया.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने पिस्तौल लहरा कर डांस करनेवाले दोनों युवकों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया.थाना प्रभारी विष्णुकांत के अनुसार थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव में शुक्रवार की रात्रि में एक तिलक समारोह में उसी गांव के बीरबल चौधरी एवं रेजो गांव निवासी अवधेश चौधरी दोनो एक साथ आर्म्स लहराते हुए डांस कर रहे थे, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस ने पिस्तौल और गोली भी किया बरामद
वहीं वीडियो वायरल होते ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली.जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गांव के बाहर भागते हुए गिरफ्तार किया गया.तलाशी के दौरान बीरबल चौधरी के कमर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया और अवधेश चौधरी के पॉकेट से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
4+