धनबाद(DHANBAD) | धीरे-धीरे ही सही, चुनाव का माहौल बनने लगा है. चुनाव के रंग भी दिखने लगे है. सारे प्रत्याशी जीतने का दावा कर रहे है. सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर उनसे बेहतर उम्मीदवार कौन है. खैर, जो भी हो लेकिन धनबाद में तो एक बहू विधायक ढुल्लू महतो के सामने चुनाव मैदान में खड़ी है. गोड्डा में भी निशिकांत दुबे के सामने भी एक बहू खड़ी है. तो दुमका में भी नलिन सोरेन के सामने एक बहू मैदान में उतरी है. धनबाद से कांग्रेस की टिकट पर अनुपमा सिंह चुनाव लड़ रही है. अनुपमा सिंह कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह की बड़ी बहू है. 2024 के चुनाव में वह घर से निकलकर किस्मत आजमा रही है. पूछ रही है कि भाजपा के ढुल्लू महतो से क्या वह बेहतर उम्मीदवार नहीं है. कह रही है कि धनबाद में कानून का राज स्थापित करना है. इसके लिए नए-नए समीकरण को साध रही है. गोड्डा लोकसभा की बात की जाए तो बिहार में चार बार विधायक और पूर्व मंत्री रहे अवध बिहारी सिंह की बहू दीपिका पांडे सिंह भाजपा के नेता निशिकांत दुबे के सामने चुनाव मैदान में खड़ी है. दीपिका पांडे सिंह फिलहाल विधायक है.
गोड्डा में निशिकांत दुबे के सामने दीपिका पांडे सिंह
पहली बार वह लोकसभा चुनाव लड़ रही है. झारखंड में चर्चित सीटों में एक दुमका पर भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार नलिन सोरेन के सामने शिबू सोरेन की बड़ी बहू भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही है. कहा जा सकता है कि धनबाद, गोड्डा और दुमका के सीटों पर बहुएं पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रही है. और सामने वाले प्रत्याशी को चुनौती दे रही है. धनबाद में 2019 के चुनाव में 4.86 लाख वोटो से जीतने वाले पशुपतिनाथ सिंह का टिकट काटकर बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो को भाजपा ने टिकट दिया है, तो कांग्रेस ने राजेंद्र सिंह की बहू अनुपमा सिंह को उम्मीदवार बनाया है. अनुपमा सिंह पहली बार घर की चौखट लांघकर सीधे लोकसभा का चुनाव लड़ रही है. राजनीति में उनकी नई एंट्री है, इसी प्रकार गोड्डा की बात की जाए तो निशिकांत दुबे को महागामा की विधायक दीपिका पांडे सिंह चुनौती दे रही है. वह पहली बार गोड्डा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है. उनके सामने भाजपा के निशिकांत दुबे है. निशिकांत दुबे तीसरी बार भाजपा के टिकट पर गोड्डा से सांसद है.
दुमका सीट पर शिबू सोरेन की बड़ी बहू बनेंगी चुनौती
दुमका सीट पर शिबू सोरेन की बड़ी बहू भाजपा में शामिल होकर झारखंड मुक्ति मोर्चा को चुनौती दे रही है. शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन फिलहाल नाला से विधायक हैं और चुनाव के ठीक पहले भाजपा में शामिल हुई है. भाजपा ने अपने पूर्व घोषित उम्मीदवार सुनील सोरेन की जगह सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. दुमका में नलिन सोरेन और सीता सोरेन दोनों ही शिबू सोरेन के नाम पर वोट मांग रहे है. धनबाद, गोड्डा और दुमका लोकसभा सीट की लड़ाई दिलचस्प हो सकती है. अनुपमा सिंह तीन बार के बाघमारा से विधायक रहे ढुल्लू महतो को चुनौती दे रही है तो गोड्डा में तीन बार के सांसद रहे निशिकांत दुबे को दीपिका सिंह पांडे चुनौती दे रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+