गढ़वा(GADHWA):झारखंड इन दिनों गर्मी का कहर जारी है एक तरफ जहां झारखंड के कई जिलों का पारा 45 डिग्री के पार चल गया है तो वही हीट वेव लोगों को सता रहा है. मौसम विभाग की ओर से लगातार झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया जा रहा है और लोगों को घर से बाहर निकलने से रोका जा रहा है, वही बढ़ते गर्मी की तपिश से अब किसानों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ हो रहा है.वहीं गढ़वा जिले में रोजाना अधिकतम तापमान बढ़ोतरी हो रही है जिसकी वजह से किसानों के खेतों में लगी सब्जी की फसल सूखने किसानों को इसका भारी नुकसान हो रहा है.
गर्मी की और पानी की कमी से खेतों में सूखी हरी सब्जियां
गढ़वा जिले मे गर्मी की वजह से मानव जीवन तो प्रभावित हो ही रहा है, खेती की हालत भी बदतर हो गई है क्योंकि कड़ी धुप और पानी के आभाव में शहर के बाईपास मे मे लगभग दो एकड़ मे लगे खीरा, नेनुवा, लौकी, तरबूज और केला का खेती सूख गई है.किसान ने कहा कि एक तो कड़ी धुप और दूसरी बिजली की कमी की वजह पानी के आभाव मे खेत सुख कर पिले हो गए जिससे डेढ़ से दो लाख का नुकसान हो गया.
पढ़ें कृषि वैज्ञानिक ने क्या उपाय बताया
इस मामले पर कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक ने बताया कि अभी तो गर्मी की शुरुआत हुई है अभी भीषण गर्मी आनी बाकि है, ऐसे मे किसान जब भी बारिश हो तो ज्यादा से ज्यादा गड्ढे कर खेती करें ताकि मिट्टी मे नमी रहे जिससे फसल सूखने की कम संभावना रहेगी.
4+